Assistant teacher beats student in Hardoi | हरदोई में सहायक अध्यापक ने छात्र को पीटा: नाक से बहा खून, गाल पर उंगलियों के निशान, पिता ने दी तहरीर – Hardoi News

हरदोई थानाक्षेत्र अतरौली के प्राथमिक विद्यालय जमुनीपुर में सहायक अध्यापक द्वारा एक छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र की नाक से खून बहने और चेहरे पर उंगलियों के निशान के बाद परिजनों ने थाने पर तहरीर दी और आरोपी के खिलाफ
.
पिटाई से छात्र की हालत गंभीर ग्राम जमुनीपुर निवासी ब्रजकिशोर ने बताया कि उनका आठ वर्षीय पुत्र विनय यादव विद्यालय में पढ़ाई कर रहा था। शनिवार को दोपहर ढाई बजे छात्र शौचालय से शौच करके वापस क्लास में लौट रहा था, तभी सहायक अध्यापक समर सिंह ने गुस्से में आकर उसे लात, घूसा और डंडे से जमकर पीटा।
पिटाई के दौरान छात्र की नाक से खून बहने लगा और उसके चेहरे पर उंगलियों के निशान साफ दिख रहे थे। सोमवार को जब छात्र को दिखाया गया, तो उसके चेहरे पर पिटाई के गहरे निशान थे, जो क्रूरता की हदें पार कर चुके थे।
पिता की तहरीर पर कार्रवाई की मांग विनय के पिता ब्रजकिशोर ने इस घटना की शिकायत अतरौली थाने में की और आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हो चुकी है और जांच की जा रही है। पुलिस कार्रवाई के लिए तत्पर है।
एफआईआर में देरी पर सवाल हालांकि, इस मामले की तहरीर शनिवार को दी गई थी, लेकिन एफआईआर दर्ज करने में पुलिस की ओर से देरी की जा रही है, जिससे आरोपित शिक्षक घटना के बाद जुगाड़ लगाने में लगा हुआ है। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के कारण आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में देरी हो रही है।