उत्तर प्रदेश

Youngster died in a road accident. | सड़क हादसे में युवक की मौत: स्कार्पियो ने ब्रेजा कार में मारी टक्कर, दोस्त गंभीर घायल – Jalaun News

जालौन में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। झांसी रोड पर राम श्री पब्लिक स्कूल के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ब्रेजा कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ब्रेजा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदक में पलट गई। हादसे में कार सवार 32 वर्षीय सागर यादव की मौ

.

सागर यादव, जो उरई के नया पटेल नगर इलाके में रहते थे, ट्रांसपोर्ट का काम करते थे। वह अपने दोस्त योगेंद्र मिश्रा के साथ ब्रेजा कार में ट्रकों में डीजल भरवाने झांसी-कानपुर हाईवे पर जा रहे थे। जब वे राम श्री स्कूल के पास पहुंचे, तभी झांसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी कार में सीधी टक्कर मार दी।

डॉक्टरों ने सागर को मृत घोषित कर दिया

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ब्रेजा कार पलटते हुए खंदक में जा गिरी। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ब्रेजा में फंसे सागर और योगेंद्र को बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। डॉक्टरों ने सागर को मृत घोषित कर दिया, जबकि योगेंद्र का इलाज जारी है। सागर की मौत की खबर सुनकर उनकी पत्नी शशि देवी, बेटा प्रेम और बेटी श्रद्धा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

पुलिस ने की कार्रवाई

कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो कार और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button