उत्तर प्रदेश

Shooter beaten up in Meerut | मेरठ में शूटिंग खिलाड़ी के कपड़े उतरवाकर मारपीट: जबरन जयश्री राम बुलवाया, अगवा कर पीटा, अस्पताल में भर्ती, मोबाइल भी लूटा – Meerut News

मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के सोफीपुर में रहने वाले गुलफाम सैफी पुत्र आफताब के साथ शनिवार को जमकर मारपीट की गई। गुलफाम निशानेबाजी का खिलाड़ी है। बताया जा रहा है कि कुछ उत्पाती लोगों ने उसे जय श्रीराम बोलने के लिए उकसाया। उसने धार्मिक नारे नहीं लगा

.

पिता ने जो बताया वो पढ़िए..

गुलफाम के पिता आफताब ने बताया की दोपहर 12 बजे गुलफाम सोफीपुर से शूटिंग रेंज 4 B गन शूंटिंग अकैडमी थाना क्षेत्र मेडिकल शूटिंग सीखने लिए गया था। वहां से घर आते समय लगभग 5:30 बजे जेल चुंगी थाना क्षेत्र मेडिकल से रजत व अन्य तीन अज्ञात लोगों के द्वारा गुलफाम को डराकर विक्टोरिया पार्क में खाली पड़े स्विमिंग पूल थाना क्षेत्र सिविल लाइन में लाकर मारपीट की गई। गुलफाम से जय श्री राम के नारे लगवाए गए। इसके बाद गुलफाम मोटर साइकिल से अपने घर आ गया। घर पर आते ही बेहोश हो गया। तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिवार वाले गुलफाम को साथ लेकर थाना सिविल लाइन पहुंचे सिविल लाइन थाने की पुलिस के द्वारा गुलफाम को इलाज के लिए पीएल शर्मा अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां से गुलफाम को मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन परिजन गुलफाम को आजाद हॉस्पिटल थाना पल्लवपुरम में इलाज के लिए आए हैं।

शूटिंग प्रतियोगिता के लिए अभ्यास कर जाने के दौरान किया अगवा

गुलफाम मंगलपांडे नगर स्थित निजी शूटिंग रेंज से प्रेक्टिस कर घर जा रहा था। तभी उसे चार से पांच युवकों ने अगवा कर लिया। विक्टोरिया पार्क ले जाकर कपड़े उतारकर उनके साथ मारपीट की और मोबाइल लूट लिया। आरोपियों से छूटकर वह किसी तरह घर पहुंचे। परिजनों ने उन्हें मोदीपुरम के आजाद अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि उन्हें मारपीट की लिखित शिकायत मिली है।

दिसंबर की प्रतियोगिता की कर रहा तैयारी

पल्लवपुरम के सोफीपुर गांव निवासी गुलफाम निशानेबाज हैं। वह दिसंबर में होने वाली नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए मंगलपांडे स्थित शूटिंग रेंज में प्रेक्टिस कर रहे हैं। शनिवार रात करीब आठ बजे शूटिंग रेंज से स्कूटी पर घर जा रहे थे। सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने दो बाइक सवार पांच युवकों ने उन्हें रोक लिया। गोली मारने की धमकी देते हुए जबरन विक्टोरिया पार्क में ले गए। आरोप है कि पांचों युवकों ने उनके कपड़े उतारकर बुरी तरह पीटा और मोबाइल भी छीन लिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मारपीट की शिकायत मिली है। जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button