During the measurement of the field, there was a fight between two parties | खेत की पैमाइश के दौरान दो पक्षों में मारपीट: जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो आया सामने – Hardoi News

हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के मुडरूखेड़ा गांव में खेत की पैमाइश के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने एक पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए शांति भंग की कार्रवाई की है, ज
.
चकबंदी के दौरान विवाद, लाठी-डंडों से मारपीट घटना पाली थाना क्षेत्र के ग्राम मुडरूखेड़ा नरसियामऊ की है, जहां चकबंदी टीम खेतों की पैमाइश कर रही थी। इसी दौरान गौरव यादव पुत्र हेतराम और भानसिंह पुत्र बाबूराम के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे पर हमला करने लगे। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर वार किए।
एसपी से की गई शिकायत मारपीट के बाद भानसिंह पक्ष के लोगों ने पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उनके साथ ज्यादती हुई है और उचित कार्रवाई की मांग की।
पुलिस का बयान मामले को लेकर कार्यवाहक थानाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने कहा कि भानसिंह पक्ष के लोगों पर पहले ही मामला दर्ज कर शांति भंग की कार्रवाई की गई थी। उन्होंने कहा, “प्रार्थना पत्र में लगाए गए आरोप झूठे हैं। पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है।”

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से बढ़ा मामला मारपीट का वीडियो वायरल होने से घटना ने तूल पकड़ लिया है। वीडियो में दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने बताया कि वीडियो की भी जांच की जा रही है और संबंधित आरोपियों की भूमिका की पुष्टि की जा रही है।
अग्रिम कार्रवाई जारी पुलिस ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच के बाद उचित कदम उठाए जाएंगे।