उत्तर प्रदेश

Two arrested for assaulting police constable | पुलिस आरक्षी के साथ मारपीट करने वाले दो गिरफ्तार: आजमगढ़ में 2 दिन पूर्व मारपीट की सूचना पर पहुंचे आरक्षी के साथ हुई थी मारपीट दर्ज हुआ था मुकदमा – Azamgarh News

आजमगढ़ में पुलिस आरक्षित के साथ मारपीट करने वाले दो गिरफ्तार।

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व थाने के आरक्षी के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपियों को शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। इन दोनों आरोपियों पर आरोप है कि 19 नवंबर को रात में दो बाइक सवार और साइकिल सवार के बीच टक्कर हो गई थी मामले

.

आरोपियों में ओमप्रकाश निषाद विजय निषाद बाबू निषाद जयराम निषाद अजीत निषाद भोगेलाल निषाद जयंत निषाद रामप्रीत निषाद अमित निषाद और अजय वर्मा है। जिन पर आरक्षी के साथ मारपीट का आरोप लगा था इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी क्रम में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

फरार आरोपियों की हो रही तलाश

इस मामले की विवेचना कर रहे हैं सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस आरक्षी के साथ मारपीट करने वाले ओमप्रकाश निषाद और अजीत निषाद को बुधनपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। इसके साथ इस घटना में शामिल फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button