उत्तर प्रदेश

Father and son died when auto collided with a pole in Sarnath Accident while returning from a relative’s wedding ceremony in Varanasi, other passengers also injured | सारनाथ में खंभे से ऑटो टकराने पर पिता-पुत्र की मौत: रिश्तेदारी में शादी समारोह से लौटने पर हादसा, अन्य सवारियां भी घायल – Varanasi News

वाराणसी के सारनाथ में शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार आटो सड़क किनारे बिजी के खंभे से टकराया गया। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, ऑटो में सवार अन्य सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई।

.

हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे और घायलों को दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल और अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मृतकों और घायलों के परिजनों को घटना की सूचना देकर मौके पर बुलाया।

सारनाथ थाना क्षेत्र के दीनापुर निवासी सीताराम, सुनील कुमार, गोपी और बाबी राजातालाब शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। इसके लिए उन्होंने एक परिचित ऑटो को बुकिंग पर ले लिया था, जो शादी के बाद उन्हें वापस घर पर छोड़े।

सभी शाम छह बजे बारात में शामिल होने घर से निकले थे और साढ़े सात बजे राजातालाब पहुंच गए। शादी समारोह में शिरकत करने के बाद 11 बजे वाराणसी के लिए रवाना हो गए। लौटते समय रात अधिक और हवा तेज होने के कारण सर्दी भी लग रही थी। घर पहुंचने की जल्दी में ऑटो की रफ्तार अधिक थी।

ऑटो जब तिलमापुर स्थित रंगीलदास पोखरा के पास पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित हो गया और सामने सड़क किनारे खड़े बिजली पोल से टकरा गया। लोहे के खंभे से टकराते ही ऑटो में सवार अन्य लोग दूर जा गिरे।

ऑटो में आगे बैठे सुनील (31 वर्ष) और उसके पीछे पिता सीताराम (60 वर्ष ) पोल से टकराने के बाद लहुलुहान होकर गिर पड़े, दोनों कुछ देर में अचेत हो गए। आसपास जुटे लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही पिता पुत्र ने दम तोड़ दिया।

चिकित्सकों ने जांच के बाद सीताराम और उसके पुत्र सुनील को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी जिसे आधार पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरा और फिर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button