The wife killed her husband by attacking him with a sickle | पत्नी ने हंसिए से वार कर पति की हत्या की: सीतापुर में घरेलू विवाद के बाद किया हमला, वारदात के बाद दो बच्चों को लेकर फरार – Sitapur News

सीतापुर में पति-पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद के बाद पत्नी ने धारदार हथियार से पति पर हमला कर दिया। हमले में पति के सिर में गहरी चोट लगने से पति की मौत हो गई। वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। वार
.
घटना सकरन थाना इलाके की हैं। यहां शुक्रवार की देर शाम पति की मौत से कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर मजरा सरायकलां निवासी मनोज कुमार और उसकी पत्नी शिवानी के बीच किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हो गई। बताया जाता है कि इसी दौरान महिला शिवानी ने अपने पति के सिर पर हंसिया मार दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार।
हंसिया लगता ही पति मनोज कुमार अचेत अवस्था में जमीन पर गिर गया और दोबारा नहीं उठा। मनोज के पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का फॉरेंसिक टीम की मदद से पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने युवक के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी पत्नी की तलाश शुरू कर दी है।
पिता रघुनंदन ने बताया कि मनोज की शादी करीब 8 वर्ष पहले हुई थी और उसकी दो बेटे हैं। वारदात के बाद पत्नी दोनों बेटों को लेकर मौके से फरार हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि वारदात में शामिल पत्नी की तलाश के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।