SP workers celebrated the birth anniversary of former CM Mulayam Singh | सपाइयों ने मनाई पूर्व सीएम मुलायम सिंह की जयंती: अमेठी में मरीजों को बांटे फल, बोले- हक और अधिकार के लिए लड़ना सिखाया – Amethi District News

सपा कार्यकर्ताओं ने मरीजों को फल वितरित किए।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और देश के पूर्व रक्षामंत्री प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती के अवसर पर सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने अमेठी सीएचसी में मरीजों के बीच फल वितरण कर उनको याद किया।
.
सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने रक्षामंत्री रहते सेना और शहीदों के हित में ऐतिहासिक फैसले लेकर हम सब और देश का सम्मान बढ़ाया। उप्र के मुख्यमंत्री रहते उन्होंने शोषितों-पीड़ितों वंचितों कमजोरों, किसानों, जवानों, छात्रों व्यापरियों महिलाओं और दबे कुचलों के हित में कार्य कर उनको उनका हक और अधिकार दिलाने का काम किया।
अधिकारों की लड़ाई लड़ी नेता जी ने हम लोगों को राजनीति के माध्यम से जनता कि सेवा करना और उनके हक़ और अधिकार के लिए लड़ना सिखाया। हम समाजवादी लोग स्व. मुलायम सिंह यादव की नीतियों और सिद्धांतों पर चलकर अखिलेश यादव के नेतृत्व में नेता जी के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए संघर्ष कर समाजवादी आंदोलन को और मजबूत करने का काम करेंगे। इस मौके पर सुधांशु शर्मा, फौजी रणधीर, हिमांशु प्रजापति, मो दानिश, मनु पाल, अफजल फारुकी रजनीश, पियूष, अनिल, रंजीत पटेल, अमन सिंह, शिवम शुक्ला सहित कई लोग मौजूद रहे।
सपा कार्यकर्ताओं ने मरीजों को फल वितरित किए।

सपा कार्यकर्ताओं ने मरीजों को फल वितरित किए।