Unique demonstration in Agra, demanded rights by begging | आगरा में अनूठा प्रदर्शन, भीख मांग कर मांगा हक: 6 औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ 161 दिन से धरने पर बैठे मजदूरों ने उठाई न्याय की आवाज – Agra News

हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगते दिख रहे ये मजदूर 161 दिनों से 6 औद्याेगिक इकाइयों के खिलाफ धरना दे रहे हैं। शुक्रवार को इन्होंने भीख मांगकर अपने हक की मांग उठाई। मजदूरी का भुगतान न होने पर 161 दिनों से 6 औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ धरने पर बैठे मजदूरों न
.
कलेक्ट्रेट में भीख मांगकर प्रदर्शन करते मजदूर।
इन मजदूरों की मांग है कि उनकी फैक्ट्रियों के मालिक उनके देयों का भुगतान नहीं कर रहे हैं, प्रशासन दखल देकर उनका भुगतान करा दे। मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह का कहना है कि मजदूरों को मजबूरी में पेट के बल लेटकर कलेक्ट्रेट पहुंचना पड़ा। उनका कहना है कि 6 फैक्ट्रियों के मजदूर वेतनमान, बोनस, ग्रेच्युटी, प्रोविडेंट फंड आदि मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। मजदूरों को फैक्ट्री मालिकों द्वारा कई-कई महीनों तक वेतन नहीं दिया गया है। उनका आरोप है कि फैक्ट्री मालिकों ने 2-3 साल से बोनस नहीं दिया है। वृद्ध मजदूरों को इसीलिए सेवानिवृत नहीं किया जा रहा है, क्योंकि देयों का भुगतान करना पड़ेगा। इस दौरान चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मजदूर 22 नवंबर को भीख मांगेंगे।