Sisamau Byelection, Kanpur News Today, Dimple Yadav, Dimple Yadav Roadshow, Kanpur | कानपुर में 2 घंटे तक डिंपल यादव का रोड शो: संगीत टॉकीज चौराहे के पास डिप्टी पड़ाव की तरफ जाने वाली सड़क पर जाम – Kanpur News

सीसामऊ सीट पर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को प्रचार में उतारा है। डिंपल यादव के रोड शो को पुलिस और प्रशासन ने अनुमति दी है। उनका रोड शो संगीत टॉकीज चौराहे से शुरू होगा जो चंद्रिका देवी चौराहा होते हुए रूपम चौराहा जाएगा। डि
.
दोपहर में डिंपल के रोड शो शुरू होने से पहले सड़कों पर जाम लग गया। संगीत टॉकीज चौराहे के पास डिप्टी पड़ाव की तरफ जाने वाली रोड पर सपा सांसद डिंपल यादव का रोड शुरू होने से पहले वाहनों का जाम लग गया है। जिस गाड़ी से डिंपल यादव रोड शो करेंगी, वह गाड़ी संगीत टॉकीज चौराहे पर पहुंच चुकी है।
सपा का रथ पहुंच चुका है, रोड शो से पहले सड़क पर जाम लग गया।
वह सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के लिये वोट मांगेगी। डिंपल यादव के रोड शो के कार्यक्रम को पुलिस प्रशासन ने अनुमति दी है। उनका रोड शो संगीत टॉकीज चौराहे से शुरू होगा जो चंद्रिका देवी चौराहा होते हुए रूपम चौराहा जाएगा। डिंपल करीब 2 घंटे शहर में रहेंगी। दोनों वीआईपी मूवमेंट को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था सख्त कर दी है।

