Anger among the workers of Vidhyarthi Parishad and Hindu organization | विद्यार्थी परिषद और हिन्दु संगठन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश: कॉलेज में कलावा बांधकर और तिलक लगाकर छात्रों के आने पर शिक्षक ने रोका – Kasganj News

कासगंज के अमांपुर कस्बे में स्थित मक्खन लाल इंटर कॉलेज में कलावा बांधकर और तिलक लगाकर कॉलेज में छात्रों के आने पर पाबंदी लगाने का मामला सामने आया है। इस मामले पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन
.
आपको बता दें अमापुर कस्बे के मक्खन लाल इंटर कॉलेज के बाहर प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बीते दिनों कॉलेज की ही एक 12वीं की छात्रा जन्नत को एक दिन का प्रिंसिपल बनाया था। एक दिन की प्रिंसिपल बनी छात्रा जन्नत ने कॉलेज के प्रधानाचार्य रामजी लाल वर्मा और शिक्षिका मधुवाला के साथ मिलकर कॉलेज का निरीक्षण भी किया था।
इस निरीक्षण के दौरान कॉलेज में मौजूद छात्रों का हाथ में बंधा कलावा और माथे पर लगे टीके को हटवाया था। छात्रों को कॉलेज में टीका लगाकर और कलावा बांधकर आने से मना किया था। लेकिन प्रधानाचार्य रामजी लाल वर्मा और शिक्षिका मधुवाला ने इसका विरोध नहीं किया। बल्कि इसका समर्थन किया।

इसी बात को लेकर छात्रों में आक्रोश है। जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद और हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के बाहर धरना प्रदर्शन किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य रामजीलाल वर्मा और शिक्षिका मधुवाला को हटाने की मांग की।