Faridabad Police arrested the criminal and recovered country made pistol and cartridges. | फरीदाबाद में पुलिस ने दबोचा बदमाश: देसी कट्टा- कारतूस बरामद; नोएडा में दर्ज हैं लूट के 2 केस, जेल भेजा – Faridabad News

फरीदाबाद में पिस्तौल के साथ गिरफ्तार युवक।
हरियाणा के फरीदाबाद में देसी कट्टा व कारतूस सहित एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ थाना BPTP में केस दर्ज किया गया है। उस पर पहले से दो केस दर्ज हैं। पुलिस ने गिरफ्तार युवक को कोर्ट में पेश किया, जहां सुनवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गय
.
थाना BPTP के SHO के अनुसार पुलिस टीम ने सूचना के बाद आरोपी अजय को DPS चौक BPTP से काबू किया है। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा व कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना BPTP में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी अजय गांव बलेदव जिला शाहजाहपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी वर्तमान में सैक्टर-8 नोएडा में रह रहा है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने देसी कट्टा बल्लबगढ़ में किसी अनजान व्यक्ति से 2 हजार रुपए में खरीदा था। उस पर नोएडा में भी लूट के 2 मामले दर्ज हैं। आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।