In Kanpur Kakadev, a chain was looted from a woman in front of the house of MP Devendra Singh Bhole, the police of Kakadev and Rawatpur police stations were embroiled in a border dispute for two hours, after watching the CCTV, the police of Rawatpur police station took a complaint from the woman. | कानपुर में सांसद के घर के सामने महिला से चेन-स्नेचिंग: अकेले बाइक से जा रहे लुटेरे ने दिया वारदात को अंजाम, CCTV से तलाश में जुटी पुलिस – Kanpur News

चेन लूट करते समय सीसीटीवी में कैद हुआ बाइक सवार लुटेरा।
कानपुर रावतपुर थाना क्षेत्र में सांसद देवेंद्र सिंह भोले के घर के सामने बाइक सवार लुटेरा झपट्टा मारकर महिला की चेन लूटकर भाग निकला। महिला की चीख-पुकार सुन मोहल्ले के लोग दौड़े तब तक शातिर लुटेरा भाग निकला। लुटेरा पहचान छिपाने के लिए हेलमेट लगाए हुए थ
.
दो घंटे तक रावतपुर और काकादेव थाने की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही
काकादेव पी-ब्लॉक में रहने वाली महिला साधना पाल ने बताया कि शनिवार शाम को वह मोहल्ले की महिलाओं के साथ घर लौट रही थी। सांसद देवेंद्र सिंह भोले के घर के सामने पहुंची ही थी कि सामने से आए अकेले बाइक सवार ने झपट्टा मारकर गले से चेन लूट लिया। जब तक महिला कुछ समझ पाती और शोर मचाया तो लुटेरा विजय नगर और डबलपुलिया रोड पर होते हुए भाग निकला। मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पार्षद नीरज कुरील, भाजपा नेता अक्षय त्रिवेदी समेत अन्य लोग पहुंचे। डायल-112 पर सूचना दी। इसके बाद काकादेव और रावतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
दोनों थाने की पुलिस करीब दो घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही। सीसीटीवी देखने के बाद साफ हुआ कि सड़क के उस पार रावतपुर और इधर काकादेव थाना है। मामला रावतपुर थाना क्षेत्र का होन के चलते देर शाम रावतपुर थाना प्रभारी ने पीड़िता से तहरीर ली और मामले में रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया है। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे की तलाश में पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है।
पति की आखिरी निशानी भी ले गए लुटेरे
लूट के बाद से महिला साधना पाल काफी डरी हुई हैं। साधना ने बताया कि उनके पति का निधन हो चुका है। उनके गले में पति की आखिरी निशानी थी। शातिर लुटेरा वह भी लूटकर भाग निकला। इसके साथ ही पुलिस पर भी संवेदनहीनता का आरोप लगाया है कि पुलिस मामले में फौरन रिपोर्ट दर्ज करके लुटेरे की तलाश करने की बजाए सीमा विवाद में घंटो उलझी रही। सांसद के घर के बाहर अगर लूट हो रही है तो आम आदमी कहां सुरक्षित है।