उत्तर प्रदेश

The two-day championship concluded in Lucknow | लखनऊ में दो दिवसीय चैंपियन शिप का हुआ समापन: स्कूल में पहली बार दिखी तलवार बाजी; 17 जिलों से प्रतिभागियों ने लिया भाग – Lucknow News

लखनऊ के आशियाना इलाके के रजनी खंड शारदा नगर में स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में 22 वें जूनियर और 25 वे सीनियर स्टेट फेंसिंग दो दिवसीय चैंपियन शिप का आयोजन किया गया। स्व. संजय प्रधान की याद में चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के 17 जिलों से

.

इस अवसर पर अप फेंसिंग संगठन के जनरल सेक्रेटरी यूजिंग पाल ने बताया कि 17 जिलों के खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया है। जीतने वाले खिलाड़ियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है। साथ ही उनके भविष्य के उज्जवल कामना की गई है।

सेंट्रल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर त्रिदीप नारायण पांडे ने बताया कि स्कूल में पहली बार तलवार बाजी संघ द्वारा इतनी बड़ी दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। अलग-अलग जिलों से खिलाड़ियों ने आकर हिस्सा लिया स्कूल उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

सेंट्रल पब्लिक स्कूल में 22 वें जूनियर और 25 वे सीनियर स्टेट फेंसिंग दो दिवसीय चैंपियनशिप।

जीतने वाले खिलाड़ियों में फाइनल प्रतियोगिता में लखनऊ की अर्चिता सिंह प्रथम, मथुरा की प्रियंका पांडेय द्वितीय, बाराबंकी की शिखा सिंह तृतीय, बाराबंकी की जुली सिंह चतुर्थ, एपी प्रतियोगिता में जौनपुर की स्नेहा ​​​​​​प्रथम,प्रतापगढ़ की कीर्ति गुप्ता द्वितीय, कानपुर की गीतिका राणा तीसरे स्थान पर रहीं।

प्रदेश के 17 जिलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रदेश के 17 जिलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया।

आवाज एकरम कानपुर सबरे प्रतियोगिता में मथुरा की सोनिया बिसला प्रथम, कानपुर की खुशी शुक्ला द्वितीय, प्रतापगढ़ की राधिका पाल तृतीय। बालक फॉयल में मथुरा के करण चौधरी प्रथम, वाराणसी के यश कुमार द्वितीय, आगरा के ध्रुव प्रजापति तृतीय, जौनपुर के रौनक निषाद चतुर्थ स्थान पर रहे। एपी प्रतियोगिता में जौनपुर के विपिन पांडे प्रथम, फिरोजाबाद के अमन यादव द्वितीय, बिजनौर के भानु प्रताप तृतीय, बिजनौर के रुद्राक्ष चौधरी चतुर्थ स्तान पर रहे। सबरे प्रतियोगिता में बिजनौर के रोनित कुमार प्रथम, मथुरा के निखिल द्वितीय और मथुरा के अक्षय प्रताप सिंह विनर रहे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button