उत्तर प्रदेश

Amul milk van overturned due to tyre burst in Mathura | मथुरा में टायर फटने से पलटी अमूल दूध की गाड़ी: ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान, क्रेन से गाड़ी हटवाकर यातायात शुरू कराया – Mathura News

जमुनापार क्षेत्र के अंतर्गत गांव दीवाना कलां के समीप अमूल दूध की गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी पलट गई।

मथुरा में राया मार्ग पर दूध से भरी गाड़ी के टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर सडक पर पलट गई जिसमें चालक बाल बाल बचा जिसे मामूली चोट आयी हैं। और बड़ा हादसा होने से टल गया । कोई घटना की जानकारी लगते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

.

हादसे के बाद दूध के पाउच सड़क पर बिखरे

शनिवार को थाना जमुनापार क्षेत्र के अंतर्गत गांव दीवाना कलां के समीप अमूल दूध की गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी पलट गई। वही गाड़ी चालक कृष्ण पाल के द्वारा बताया गया कि वह वेसवा से अमूल दूध लेकर आ रहा था अचानक से गांव दीवाना कल के समीप गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होते हुए सड़क पर पलट गई।

दूध के पाउच भी सड़क पर बिखर गए। बताया गया है कि चालक ने मुश्किल कूद कर अपनी जान बचाई जिसे मामूली चोट आई हैं। वहीं घटना की जानकारी लगते ही थाना जमुनापार पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

घायल चालक ने बताया कि गाड़ी पलटने से दूध के पाउच रोड पर फैल गए और काफी नुकसान हो गया गनीमत रही कि इस गाड़ी के पलटने से कोई भी जनहानि नहीं हुई यदि सामने से कोई बड़ा वाहन आता तो निश्चित तौर पर बड़ा हादसा हो सकता था।

क्रेन के माध्यम से सड़क पर पलटी गाड़ी को सीधा कराया गया और दूसरी गाड़ी बुलाकर सड़क पर पड़े अमूल दूध के पाउच को उस मे रखा हैं। वहीं पुलिस द्वारा बताया गया की गाड़ी को साइड से कराकर यातायात शुरू कराया गया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button