Action will be taken against 22 BLOs in Farrukhabad | फर्रुखाबाद में 22 बीएलओ पर होगी कार्रवाई: मतदाता पुनरीक्षण के दौरान बूथ से रहे थे गायब, डीएम ने किया था निरीक्षण – Farrukhabad News

फर्रुखाबाद में शुक्रवार को मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बूथों पर बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई थी। डीएम ने भी बूथों का निरीक्षण किया था। 22 बीएलओ ड्यूटी से गायब मिले थे। मामले में संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई को लेकर पत्र लिखा गया है। इसके साथी रिपो
.
मतदाता पुनरीक्षण को लेकर चारों विधानसभा में बूथों का निरीक्षण करने के लिए 10-10 अधिकारियों को लगाया गया था। शुक्रवार की रिपोर्ट के दौरान विधानसभा क्षेत्र भोजपुर और कायमगंज में पांच-पांच बूथों पर बीएलओ मौजूद नहीं मिले थे।
कार्रवाई के लिए लिखा पत्र
इसके अलावा सदर विधानसभा क्षेत्र अमृतपुर में 6- 6 बीएलओ नदारद मिले थे। इन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी है। मामले को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया पहले दिन अनुपस्थित पाए गए 22 बीएलओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित डीपीओ, डीसी मनरेगा, डीपीआरओ को पत्र लिखा गया है।