A 70-year-old man committed suicide in Jhansi | झांसी में 70 साल के बुजुर्ग ने किया सुसाइड: भतीजा बोला- 3 दिन से डिप्रेशन में थे, फोन लगाकर बताया जहर खा लिया – Jhansi News

झांसी में 70 साल के एक व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया।
झांसी में 70 साल के एक व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया। भतीजे का कहना है कि वह पिछले 3 दिन से डिप्रेशन में थे। शनिवार रात को फोन लगाकर बताया कि जहर खा लिया। तब पशु बाड़े में पहुंचे तो वहां ताऊ बेसुध पड़े थे। आनन-फानन में उनको मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया। ज
.
फसल खराब हो गई थी
मृतक का नाम रमेश चंद्र (70) पुत्र बृजलाल यादव था। वह टोड़ी फतेहपुर के टोड़ी आमली गांव के रहने वाले थे। मृतक के भतीजे निर्मल सिंह यादव ने बताया कि ताऊ रमेश से करीब 4 साल पहले 4 लाख रुपए का केसीसी लोन लिया था। फसल का उत्पादन अच्छा नहीं होने के कारण लोन नहीं चुक पा रहा था। इस बार मूंगफली की फसल भी खराब हो गई थी।
ताऊ पिछले तीन दिन से किसी बात को लेकर डिप्रेशन में थे। रात को बाड़े में जाकर जहर खा लिया। फिर मुझे फोन कर बताया कि जहर खा लिया। आनन फानन में उनको गुरसराय सीएचसी ले गए। वहां से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां पर इलाज के दौरान आज ताऊ की मौत हो गई।
रमेश चंद्र की नहीं है कोई संतान
भतीजे ने आगे बताया कि रमेश चंद्र की शादी शारदा देवी से हुई थी। दोनों राजी खुशी रह रहे थे। ताऊ को पता नहीं क्या परेशानी हुई कि उन्होंने सुसाइड कर लिया। रमेश की मौत के बाद परिजन रोते बिलखते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।