A young man drowned in the Ganges in Ballia | बलिया में गंगा में डूबा युवक: नहाते समय गहरे पानी में गया, स्थानीय लोगों ने की बचाने की कोशिश, गोताखोरों की टीम कर रही तलाश – Ballia News

युवक के डूबने की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई।
बलिया कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहमदपुर गंगा घाट पर रविवार की सुबह स्नान करते समय युवक डूब गया। युवक के डूबने की जानकारी आस-पास के लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की सहायता से डूबे युवक की तलाश नदी में करा रही
.
मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र वर्मा (37) पुत्र स्व. सुनील कुमार वर्मा निवासी जापलिनगंज राजपूत नेवरी स्नान करने मुहमदपुर गंगा तट पर गया था। जितेन्द्र गंगा में स्नान कर रहा था। इसी बीच अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया।
आसपास के लोगों ने शोर मचाया युवक को डूबता देख लोग शोर मचाने लगे। शोरगुल सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। देखते ही देखते घाट पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। सूचना मिलते ही बिचला घाट चौकी प्रभारी मृत्युंजय सिंह मौके पर पहुंचकर गोताखोर बुलाया। नदी में डूबे युवक की तालाश गोताखोर करने में जुटे हुए है।
युवक के डूबने की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई।

युवक के डूबने की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई।

पुलिस ने पहुंचकर युवक की तलाश शुरू कराई।