Cylinder blast in Azamgarh, walls damaged | आजमगढ़ में सिलेंडर ब्लास्ट, क्षतिग्रस्त हुई दीवारें: SP सिटी बोले मानसिक रूप से है दिव्यांग है आरोपी, जांच में जुटी पुलिस और फारेसिंक टीम – Azamgarh News

आजमगढ़ के कोतवाली नगर क्षेत्र में सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद जुटी भारी भीड़।
आजमगढ़ जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के धर्मशाला के पास सिलेंडर ब्लास्ट का मामला सामने आया है। ब्लास्ट के बाद आग लग गई। मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी शैलेंद्र लाल और
.
आजमगढ़ के कोतवाली क्षेत्र में सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां।
इस सिलेंडर ब्लास्ट में कोई घायल नहीं हुआ है हालांकि जिस घर में ब्लास्ट हुआ उसे घर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मौके पर पहुंची फोरेंसिक और फायर ब्रिगेड की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। आरोपी अजीम ने कागज जलाकर गैस का पाइप निकालकर आग लगा दी थी, जिस कारण सिलेंडर में धमाका हो गया।

आजमगढ़ में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद मौके पर पहुंचे एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल बोले, मानसिक रूप से दिव्यांग है आरोपी।
एसपी सिटी बोले मानसिक रूप से दिव्यांग है मोहम्मद अजीम
घटना के बाद मौके पर पहुंचे जिले के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि धर्म नल के पास जहां सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। वहां मोहम्मद अजीम नाम का लड़का रहता है। किचन में जैसे ही गैस जलाए सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहम्मद अजीम इसके पहले भी आग लगाने की घटना को अंजाम दे चुका है और इस कारण उसे चोट भी लगी है। पुलिस फायर ब्रिगेड और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी हुई है युवक से भी पूछताछ की जा रही है।
मामले की जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। देर रात हुए इस सिलेंडर ब्लास्ट से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए हैं।