उत्तर प्रदेश

Innocent child died in car accident in Lucknow | लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर: मासूम की मौत, माता-पिता गंभीर रूप से घायल; FIR – Lucknow News

बाइक से गिरने से मासूम के सिर में गंभीर चोट आने से मौत हो गई।

लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मासूम की मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मासूम के चाचा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर कार नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।​​​​​​

.

दुबग्गा के बरावन कला के रहने वाले इंद्रसेन लोधी शटरिंग का काम करते हैं। वह शनिवार दोपहर को पत्नी संजू और बेटी अंशिका (6) के साथ आईआईएम रोड स्थित खेत पर गए थे। रात को बाइक से घर लौटते वक्त आईआईएम रोड स्थित कूड़ा चौराहे के पास पीछे से कार ने टक्कर मार दी।

जिससे तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार चालक भाग निकला। तीनों को गंभीर हालत में राहगीरों की मदद से पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां अंशिका के सिर में गहरी चोट होने के चलते मौत हो गई।

वहीं ललित और संजू का इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय ने बताया, ललित के भाई इंद्रसेन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर किया गया है। कार नंबर से चालक के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button