A young man was murdered and his body was thrown in Sanigwan Sajari of Chakeri, Kanpur. Bloody body of a young man was found lying in Sajari of Chakeri, police and forensics collected evidence. | कानपुर में युवक की हत्या कर प्लॉट में फेंका शव: पूरे शरीर पर गंभीर चोट के निशान कर रहे हत्या की ओर इशारा, फोरेंसिक और पुलिस ने जुटाए साक्ष्य – Kanpur News

कानपुर चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां सजारी के खाली प्लॉट में एक युवक का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। प्राथमिक जांच में युवक की हत्या करके शव फेंके जाने की आशंका है। शनिवार देर शाम तक युवक की शिनाख्त नहीं हो स
.
शरीर पर गंभीर चोट से हत्या की आशंका, फोरेंसिक ने जुटाए साक्ष्य
सनिगवां के सजारी गांव के बाहर शुक्रवार रात को केडीए के प्लॉट में इलाक़े के लोगों ने 30 वर्षीय युवक का रक्तरंजित शव पड़ा देखा। मोहल्ले के लोगों ने मामले की जानकारी चकेरी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची चकेरी पुलिस ने आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की लेकिन मृतक के बारे में कोई जानकारी नही हो सकी। चेहरे और शरीर पर चोट के निशान भी हैं। मृतक की हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य भी एकत्र किए। शनिवार को पुलिस ने शव का पंचायतनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि मृतक की पहचान नही हो सकी है। फिलहाल शव प्लॉट में कैसे आया इसकी भी जांच की जा रही है। मृतक की शरीर पर चोट के निशान भी हैं। जिससे हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही मृतक की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।