उत्तर प्रदेश
meerut news meerut crime meerut crime news meerut robbary meerut robbary news meerut police 1 lakh looted from a businessman in Meerut | मेरठ में दो दरोगा गांव में अवैध वसूली करने पहुंचे: परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र की घटना, लोगों ने बनाया बंधक, एसएसपी ने बिठाई जांच – Meerut News

परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी गांव में पटाखों की बिक्री को लेकर दो दरोगा गांव में अवैध वसूली करने पहुंच गए। ग्रामीणों ने दोनों दरोगाओं को बंधक बना लिया। पुलिस को सूचना दे दी। कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरोगाओं को लोगों से छुड़ाया।
.
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि मामले की जांच सीओ सदर देहात को दी है। रिपोर्ट मिलने पर कारवाही की जाएगी।