Fraud in the name of getting a job abroad in Lucknow | लखनऊ में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी: एनर्जी कंपनी में अधिकारी बनवाने का किया था दावा, FIR – Lucknow News

पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी के विषय में जानकारी जुटा रही है।
लखनऊ में एक ठग ने सिंगापुर स्थित एनर्जी कमपनी में एग्रीकल्चर ऑफिसर की नौकरी दिलाने के नाम पर 48 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित डॉक्टर ने गुडंबा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.
जॉब सर्च के दौरान मिला ठग का नंबर कुर्सी रोड फूलबाग निवासी डॉ. शिव प्रकाश ने पुलिस को बताया कि वह नौकरी की तलाश में जॉब सर्च के लिए ऑन लाइन कई वेबसाइट पर गए। इसके बाद जॉब सर्च पर पोस्ट डाली थी। 27 सितंबर को उनके पास अनजान नम्बर से एक युवक का फोन आया। उसने बताया कि आपकी प्रोफाइल चेक की है। सिंगापुर स्थित इंफ्रास्ट्रक्चर एनर्जी कम्पनी में एग्रीकल्चर ऑफिसर की नौकरी निकली है। जो आपकी प्रोफाइल पर सूट करती है। उसकी बातों में आकर हां कर दी। जिसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए कॉल की गई। फिर ई-मेल भेज कर ज्वाइनिंग लेटर भेज कर 48 हजार रुपए की मांग की गई। जिसे जमा कर दिया। उसके बाद फिर 1.16 लाख रुपए हजार रुपए की मांग पर शक हुआ। जिसके बाद थाने पर जाकर शिकायत दर्ज कराई।