Theft by breaking into a house in Hapur | हापुड़ में घर में घुसकर चोरी: सोते समय परिवार को सुंघाया नशीला पदार्थ, लाखों का माल लेकर हुए फरार – Hapur News

हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव रसूलपुर बहलोलपुर में घर के अंदर सीढ़ी लगाकर घुसे चोरों ने सो रहे लोगों और घर के पालतू कुत्ते को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेसुध कर दिया। इसके बाद चोरों ने पूरे घर को खंगाले हुए करीब 50 हजार की नकदी, लाखों के आभूषण और
.
कुत्ते और परिवार के लोगों को सुंघाया नशीला पदार्थ
जानकारी के मुताबिक रसूलपुर बहलोलपुर निवासी गुरविंदर उर्फ गुड्डू ने बताया कि रात 10 बजे के आसपास वह अपनी पत्नी रविता के साथ बरामदे में सोये थे। जबकि उनका बेटा अभिषेक कमरे में सो गया। रात किसी समय चोर पड़ोस में बंद पड़े घर में सीढ़ी लगाकर अंदर दाखिल हुए। चोरों ने पालतू कुत्ते और परिवार के तीनों लोगों को नशीला पदार्थ सुंघा दिया।
चोरों ने अभिषेक के कमरे में मौजूद अलमारी का ताला तोड़ा, लेकिन उसमें जब कुछ नहीं मिला तो दूसरे कमरे में सारा सामान तितर-बितर कर दिया। उसके बाद चोरों ने गेंहू की टंकी में रखे 50 हजार रुपए, सोने-चांदी के आभूषण के अलावा रसोई में रखा 2 किलो देसी घी तक चोरी कर लिया। रात को करीब एक बजे पड़ोस में रह रहे भतीजे विनय ने घर के अंदर अंधेरा देखकर शक होने पर सभी को पहुंचकर गहरी नींद से जगाया।

पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी
इसके बाद रात को ही डायल-112 पर पुलिस को चोरी की जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।