उत्तर प्रदेश

There was a rain of money on Dhanteras in Hapur | हापुड़ में धनतरेस पर खूब हुई धन की वर्षा: 40 करोड़ के कारोबार का अनुमान, पुलिस भी रही अलर्ट – Hapur News

हापुड़ में धनतेरस पर सुबह से ही बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। सोने-चांदी की खरीदारी, पसंदीदा वाहन,बर्तन, इलेक्ट्रोनिक सामान, कपड़ों, सजावट के सामान के साथ लोगों ने जरूरत के सामान की खरीदारी की। देर रात तक बाजारों में चहल पहल रही और 35 करोड़

.

शहर के कसेरठ बाजार, सराफा बाजार, गोल मार्केट, कोठी गेट, चंडी रोड, पक्का बाग, रेलवे रोड, स्वर्ग आश्रम रोड, आवास विकास कालोनी सहित प्रमुख बाजारों में दिनभर खरीदारों की भीड़ लगी रही। कसेरठ बाजार में स्टील, पीतल, तांबे के बर्तनों की खरीदारी की।

500 से अधिक बाइक और 100 से ज्यादा कारें बिकी

धनतेरस पर वाहनों की खरीदारी के लिए लोगों ने कई दिन पहले से ही एडवांस बुकिंग करा ली दी। मंगलवार को वाहनों की डिलीवरी की गई। शहरभर में 500 से अधिक दोपहियां वाहन व 100 से अधिक कारों की बिक्री हुई, जिससे ऑटोमोबाइल सेक्टर में करीब 20 करोड़ रुपए का कारोबार का अनुमान है।

सराफा बाजार में दो करोड़ से अधिक का कारोबार

धनतेरस पर सराफा बाजार में दिनभर भीड़ उमड़ी रही। सबसे अधिक मांग चांदी के सिक्कों की रही। वहीं चांदी के गणेश-लक्ष्मी प्रतिमा, दीपक, बर्तनों की भी खूब खरीदारी हुई। इसके साथ ही बाजार में सोने के सिक्कों के साथ आभषूण भी बिके। सराफा बाजार में दो करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हुआ। बुधवार को भी अच्छे व्यापार की उम्मीद है।

स्मार्ट टीवी, वाशिंग मशीन भी खूब बिके

इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी धनतेरस पर रौनक रही। शोरुम सजाए गए और स्मार्ट टीवी, वाशिंग मशीन, माइक्रोओवन, मिक्सी लोगों को खूब पंसद आए और खरीदारी की गई। लोगों ने अपने मनपसंद फोन की भी खरीदारी की। वहीं घरों को सजाने के लिए झूमर, रंग-बिरंगी लाइटों की भी जमकर खरीदारी की गई।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button