A truck broke the barricades and reached the railway track in Mathura | मथुरा में बैरिकेडिंग तोड़कर रेलवे ट्रैक पर पहुंचा ट्रक: आगे चल रही बस के ब्रेक लगाने पर ड्राइवर नहीं कर पाया कंट्रोल, लगा जाम – Mathura News

मथुरा में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सड़क पर चल रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर बैरिकेडिंग को तोड़ता हुआ रेलवे ट्रैक में घुस गया। गनीमत रही कि अगर ट्रेन आ जाती तो बड़ा हादसा हो जाता।
.
रविवार को मथुरा के थाना राया क्षेत्र के एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर रेलवे की बैरिकेडिंग को तोड़ता हुआ रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा। हादसा देख काफी संख्या में आसपास के लिए पहुंच गए। इस दौरान मथुरा-हाथरस रोड पर काफी लंबा जाम लग गया।
वहीं सूचना पर थाना प्रभारी राय अशोक कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मथुरा हाथरस रोड पर लगे जाम को खुलवाकर यातायात शुरू कराया गया।
बस को बचाने में बैरिकेडिंग तोड़कर रेलवे ट्रैक पर पहुंचा ट्रक।
घटना जानकारी देते हुए ट्रक ड्राइवर विकास ने बताया कि सामने एक बस जा रही थी। अचानक से ब्रेक लगा लिए, बस बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हो गई और रेलवे ट्रैक के पास जा पहुंची।

हादसे के बाद रेलवे ट्रैक के पास लगा जाम।