उत्तर प्रदेश

Om Prakash became the president of Class IV Commercial Tax Employees Union | चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ वाणिज्यकर के अध्यक्ष बने ओमप्रकाश: महामंत्री पद पर सुरेश और अमित वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त – Lucknow News

कर्मचारी संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारी

उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ वाणिज्यकर का द्विवार्षिक अधिवेशन शनिवार को संपन्न हुआ। पहले दिन संघ के पदाधिकारियों ने बिंदुवार समस्याओं पर चर्चा की। इस मौके पर मौजूद राज्यकर आयुक्त को कर्मचारी संघ की ओर से एक मांग पत्र सौंपा गया।

.

वाणिज्यकर विभाग में नवनिर्वाचित पदाधिकारी

दूसरे दिन आयोजित चुनाव में अध्यक्ष पद पर नरेंद्र रावत चुने गए। वहीं महामंत्री पद के लिए सुरेश सिंह यादव का लगातार 11वीं बार चुनाव किया गया। कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर अर्जुन सिंह भदाैरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित पाण्डेय, मूल चंद यादव, प्रभुदयाल, अरुण सिंह और वासुदेव सिंह को चुना गया।

इसी प्रकार संयुक्त मंत्री पद के लिए प्रदीप कुमार, रामदयाल, ऑडिटर पद पर चंदन प्रसाद, संयुक्त मंत्री मोहित अग्रवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी दया शंकर सिंह, प्रदेश कोषाधीश धर्मवीर भारती, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, रामकुमार प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र मीणा, मंत्री प्रदीप कुमार और संगठन मंत्री राकेश कुमार चुने गए।

चुनाव के दौरान उपस्थित कर्मचारी

चुनाव के दौरान उपस्थित कर्मचारी

पदाधिकारियों ने लिया संकल्प

कर्मचारी संघ के नव नियुक्त पदाधिकारियों ने इस मौके पर पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान सभी ने संकल्प लिया कि वे कर्मचारियों के हित में संघर्ष को जारी रखेंगे। इसके साथ ही किसी भी सूरत में कर्मचारियों के हितों से समझौता नहीं करेंगे। आगे की रणनीति को साझा करते हुए कर्मचारी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि जो भी मांगें लंबित हैं उनके लिए लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ी जाएगी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button