New twist in the case of beating of youth in Sonbhadra | सोनभद्र में युवक की पिटाई मामले में नया मोड़: ऊचडीह गांव में युवक को पेड़ से बांधकर पीटने के आरोप में पांच लोगों पर केस दर्ज – Sonbhadra News

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ऊचडीह गांव में युवक को पेड़ में बांधकर लात-घुसों और चप्पल से पिटाई के मामले में नया मोड़ आ गया है। कोर्ट के आदेश पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने पीड़ित युवक, उसके पिता, ग्राम प्रधान पति समेत कुल पांच लोगों पर छेड़छाड़,
.
गांव में 19 जून 2024 को ऊचडीह गांव निवासी एक युवक की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग उसे पेड़ से बांधकर लात-घुसों और चप्पल से पीटते हुए दिखाई दे रहे थे। इस घटना की छानबीन के दौरान पता चला कि मामला पेड़ की कटाई को लेकर विवाद से जुड़ा था।
वीडियो के वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हुई और मामले में तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया। इसके बाद, ब्राह्मण समाज के लोगों ने सदर कोतवाली और फिर अगले दिन बढ़ौली चौक पर धरना दिया, जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की गई थी। धरना के दौरान चक्का जाम करने के आरोप में पुलिस ने 15 नामजद और अज्ञात पर भी केस दर्ज किया था।
कोर्ट का आदेश अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। दूसरे पक्ष द्वारा दायर प्रार्थना पत्र के आधार पर कोर्ट ने पीड़ित युवक, उसके पिता, प्रधान पति और दो अन्य के खिलाफ छेड़छाड़, पास्को एक्ट, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करने का आदेश दिया है। कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र राय ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है।
छेड़खानी का मामला साथ ही, सलैया गांव निवासी एक किशोरी ने ऊचडीह गांव के तीन नामजद और दो अज्ञात पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इस मामले में भी पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर 17 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोनभद्र में इस घटना ने ग्रामीणों के बीच तनाव बढ़ा दिया है, और पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तेजी से कदम उठाए हैं।