Varanasi Congressmen preparing to meet the PM | PM से मिलने की तैयारी में कांग्रेसी: पार्टी कार्यालय से सिगरा स्टेडियम तक जायेंगे,महानगर अध्यक्ष बोले- 11 साल में सांसद से आमजनता नहीं मिली – Varanasi News
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता तैयारी कर रहे। कांग्रेस महानगर ईकाई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह 11:30 बजे सिगरा कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि इसको लेकर हमने जिला प्र
.
महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि हम पीएम से मिलना चाहते हैं, कांग्रेसी होकर नहीं बल्कि काशी की जनता बनकर। प्रशासन हमें पीएम से मिलने के लिए समय दे और आम जन को अपने सांसद के साथ समय बिताने का मौका मिले। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता मैदागिन कार्यालय पर एकत्र होकर सिगरा के लिए रवाना होंगे।
महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने पीएम के समक्ष 4 मांगें रखने की बात कही है..
• महाप्रसाद का जिम्मा गुजराती कम्पनी अमूल को दिया गया हैं,क्योंकि कंपनी को जिम्मा मिलने कर प्रधानमंत्री जी द्वारा सराही गई महिलाए बेरोजगारी की शिकार हुई है।अमूल कंपनी को बाबा विश्वनाथ जी परिसर से मुक्त किया जाए व पूर्व की भांति स्थानीय स्वंय सहायता समूहों से ही बाबा विश्वनाथ जी का महाप्रसादंम तैयार किया जाए।
• बीएचयू में गैंगरेप के आरोपी जो भाजपा के सदस्य है उनके खिलाफ आवाज उठाने वाले आंदोलन करने 11छात्र/ छात्रावो को निलंबित क्यों किया गया,उनका निलबंन तत्काल प्रभाव से वापस हो!
• काशी के धरोहर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.संपूर्णानंद जी के नाम सिगरा स्टेडियम का नाम है,उसे बदलना काशी के मर्यादा के खिलाफ है।इसलिए स्टेडियम का नाम पुनः स्व.संपूर्णानंद जी के नाम पर ही हो।
• उत्तर प्रदेश में भी 2023 राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा अधिवक्ता हित मे अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया गया था,उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।