A young man beat up an e-rickshaw driver over fare…VIDEO | किराए को लेकर युवक ने ई रिक्शा चालक को पीटा…VIDEO: हाथरस में रामलीला मैदान के पास हुई घटना, लोगों ने किया बीच बचाव – Hathras News

हाथरस में ई-रिक्शा चालक और युवक के बीच विवाद, हंगामा
.
हाथरस के रामलीला मैदान में एक ई-रिक्शा चालक और एक युवक के बीच किराए के पैसों को लेकर जमकर विवाद हुआ। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। हालांकि मामले में पुलिस को अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
जानकारी के अनुसार एक युवक और उसके साथ एक महिला ई रिक्शा लेकर किला गेट से तालाब चौराहा की ओर जा रहे थे। कुछ ही दूरी पर रामलीला मैदान के पास काफी जमा लगा देख युवक ने ई रिक्शा चालक से उन्हें उसी जगह उतार देने को कहा। ई-रिक्शा चालक ने दोनों को उतार तो दिया, पर किराए के पैसे मांगने लगा। इसी बात को लेकर दोनों में तूतू-मैंमैं होने लगी। विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी।
मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव करते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्ष वहां से चले गए। घटना के कारण काफी देर तक मौके पर जाम लगा रहा। इसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सार्वजनिक कर दिया।