In Mahoba, a farmer committed suicide by hanging himself in the field | महोबा में किसान ने खेत में फांसी लगाकर की आत्महत्या: कर्ज और फसल नष्ट होने से आहत था, फसल बर्बाद होने पर मौत को लगाया गले – Mahoba News

महोबा में किसान ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान आर्थिक तंगी, कर्ज और फसल के नष्ट होने से आहत और परेशान चल रहा था। जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। किसान की मौत हो जाने से उसके परिवार में कोहराम मचा है। सूचना पर एसडीएम सहित अन्य अध
.
यहां के अग्निहोत्री पुरा मोहल्ला निवासी सतीश कुमार पाठक (50) 6 बीघा कृषि भूमि का काश्तकार था। तीन भाइयों में सबसे छोटा सतीश कृषि पर ही निर्भर था। जिसने अपने खेत में जाकर नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान के भाई सुरेश ने बताया-सुबह घर से खेत जाने के लिए निकले था, मगर वापस लौट कर नहीं आए। जब परिजन खेत पहुंचे तो फांसी के फंदे से लटका देख सभी के होश उड़ गए। पिछले वर्ष रिश्तेदारों और ग्रामीणों से कर्ज लेकर पुत्र की शादी की थी। साथी ही केसीसी का भी कर्ज था।
ढाई लाख का कर्ज था ढाई लाख रुपए के कर्ज को चुकाने के लिए किसान अपनी तिल, अरहर और मूंगफली की फसल पर निर्भर था। फसल बेहतर होने की उम्मीद थी।फसल आने पर कर्ज चुकाना था लेकिन ऐसा हो ना सका। उम्मीद के मुताबिक फसलों की पैदावार से खुश नहीं थे। जिसके चलते कई दिनों से अवसाद में थे पुत्र की शादी में लिया गया कर्ज और बैंक के कर्ज के साथ-साथ फसल की बर्बादी के चलते आर्थिक तंगी से टूट गए और आज सुबह घर से निकले और मौत को ही गले लगा लिया। खेत पर नष्ट फसल देख उसके भाई ने आत्महत्या की है। शाम के समय जब परिजन खेत पर पहुंचे तो पता चला कि शव फंदे पर लटका हुआ है।
फसल नष्ट होने की बात सामने आई मौके पर पनवाड़ी थाना प्रभारी मनीष कुमार पांडे और पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतार कर पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा किसान की आत्महत्या की सूचना मिलते ही एसडीएम अनुराग प्रसाद और राजस्व कर्मी भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने बताया कि किसान परिवार को सांत्वना देने आए थे। साथ ही खेत में फसल नष्ट होने की बात सामने आई है। जिसको लेकर कल स्थलीय निरीक्षण कराया जाएगा और जो भी संभव होगा मदद किसान परिवार की की जाएगी।
