Doctor lodged FIR against MP in Mau | मऊ में डॉक्टर ने सांसद के खिलाफ दर्ज कराई FIR: एक दिन पहले निरीक्षण के दौरान हुआ था विवाद, IMA जूनियर ने दी चेतावनी – Mau News

मऊ में जिला अस्पताल में डॉक्टर और सांसद के बीच हुई नोंक-झोंक ने अब गंभीर मोड़ ले लिया है। जिला अस्पताल के डॉ. सौरभ त्रिपाठी ने सांसद राजीव राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। थाना सराय लखंसी में इस मामले में कई गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू हो
.
बातचीत की शुरुआत तब हुई, जब बुधवार को घोसी से सपा सांसद राजीव राय जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। इसी दौरान डॉक्टर त्रिपाठी ने सांसद के साथ बदसलूकी कर दी, जिसके बाद सांसद ने मीडिया के सामने डॉक्टर को जमकर फटकार लगाई।
इस विवाद ने अब जिले के आला अधिकारियों और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तक को अपनी चपेट में ले लिया है। घटना के तुरंत बाद, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. धनंजय सिंह ने डॉ. सौरभ त्रिपाठी को नोटिस जारी कर दिया।
इसी बीच, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (जूनियर) ने सांसद राजीव राय को एक पत्र जारी करते हुए अल्टीमेटम दिया कि उन्हें डॉक्टर से माफी मांगनी होगी। जैसे ही यह पत्र वायरल हुआ, मामला फिर से गरमा गया। अब डॉक्टर की तहरीर पर सांसद के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।