Three arrested for abusing police in Azamgarh | आजमगढ़ में पुलिस को गाली देने वाले तीन गिरफ्तार: नौ आरोपियों के विरुद्ध दर्ज हुआ था मुकदमा, आरोपियों की तलाश में जुटी थी पुलिस – Azamgarh News

आजमगढ़ में पुलिस को गाली देने वाले तीन गिरफ्तार।
आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाने की पुलिस ने पुलिस को गाली देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में बिलरियागंज थाने की पुलिस ने बताया कि 17 अक्टूबर को जब कार्यालय में आरक्षी दीपक कुशवाहा सरकारी कार्य कर रहे थे। उसी समय बड़ी संख्या में प
.
ग्रामीणों के इस हमले में कई पुलिस कर्मियों को चोट भी लगी इस मामले में बिलरियागंज थाने की पुलिस ने विशाल राजभर हरिश्चंद्र राजभर अमित राजभर प्रदीप संदीप विशाल गोविंद दिनेश और मुन्ना राजभर सहित बड़ी संख्या में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसी क्रम में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
इस मामले के विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि घटना में शामिल तीन आरोपियों विशाल राजभर गोविंद कुमार और दिनेश राजभर को मदनपुर मोड़ के पास से हिरासत में ले लिया गया है। तीनों आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा।
इसके साथ इस घटना में फरार चल रहे और उपयोग की तलाश की जा रही है जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। पुलिस का कहना है की घटना में शामिल सभी आरोपियों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।