Sitapur police raided the guest house | सीतापुर पुलिस ने गेस्ट हाउस में की छापेमारी: अवैध पटाखा बरामद, आरोपी गिरफ्तार; एक फरार – Sitapur News

सीतापुर में दिवाली नजदीक आते ही अवैध पटाखों का कारोबार बड़े स्तर पर होने लगा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक गेस्ट हाउस में छापेमारी की। जहां से अवैध पटाखा बरामद किया है। पुलिस ने इस दौरान मौके से एक आरोपी को हिरासत में लिया। जबकि एक आरोपी मौके से
.
गेस्ट हाउस में छापेमारी
मामला मिश्रिख कोतवाली इलाके का है। यहां सीओ मिश्रिख दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में मिश्रिख पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान आरोपी देवा गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता निवासी मेहदिया चौराहा मछरेहटा रोड को देवा गुप्ता गेस्ट हाउस कस्बा, मिश्रिख से गिरफ्तार किया गया है। गेस्ट हाउस में छापेमारी के दौरान अवैध विस्फोटक सामग्री फैक्ट्री मेड पटाखा बरामद हुआ है।
पुलिस का दावा हैं कि गिरफ्तार आरोपी बिना लाइसेंस के अवैध विस्फोटक सामग्री फैक्ट्री का व्यापार किया जा रहा था। मौके से फरार एक अन्य साथी शकील के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ अवैध विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।