Kunal Chaudhary became the chairman of Hapur Sugarcane Committee | हापुड़ गन्ना समिति चेयरमैन बने कुणाल चौधरी: तीनों सोसायटी पर भाजपा का कब्जा, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत – Hapur News

हापुड़ में भाजपा ने जिले की तीनों गन्ना समितियों पर कब्जा जमाया है। जिले की तीनों सीट पर निर्विरोध चेयरमैन चुन लिए गए। हापुड़ ब्लॉक पर कुणाल चौधरी चैयरमैन चुने गए। भाजपाइयों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
.
जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि हापुड़, सिंभावली एवं धौलाना गन्ना समितियों के सभापति एवं उपसभापति पद के लिए नामांकन दाखिल हुए। इसमें हापुड़ से कुणाल चौधरी, सिंभावली से जितेंद्र पाल सिंह एवं घौलाना से उपेंद्र राणा ने चेयरमैन पद के लिए नामांकन किया था।
निर्वाचन अधिकारियों ने दिए प्रमाण पत्र
किसी अन्य व्यक्ति द्वारा इनके सामने नामांकन नहीं किए जाने से तीनों सीटों पर उपरोक्त को सभापति पद के लिए निर्विरोध घोषित किया गया। साथ ही उपसभापति व अन्य पदों के लिए भी प्रत्याशियों का चयन किया जा रहा है। निर्वाचन अधिकारियों द्वारा विजयी होने वाले प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
इस अवसर पर कुणाल चौधरी ने कहा कि वह किसानों के कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। अपना जिला गन्ना बाहुल्य है। ऐसे में गन्ना किसानों के कल्याण के लिए लगातार कार्य किए जायेंगे। वहीं नवनियुक्त चेयरमैन को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर शहर विधायक विजयपाल आढ़ती, जिला पंचायत अध्यक्ष पति प्रमोद नागर, कपिल एमएस, दीपक भाटी, पुनीत गोयल, अशोक बबली, विनोद गुप्ता, प्रमोद जिंदल, सौदान सिंह, प्रवीन शर्मा, विकास शर्मा, संदीप चौधरी, सतीश जरौठी, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।