BJP Yuva Morcha state president reached Farrukhabad | भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष फर्रुखाबाद पहुंचे: बोले- अखिलेश लगते हैं मानसिक बीमार, बहराइच घटना पर मुंह में दही जमा – Farrukhabad News

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी फर्रुखाबाद पहुंचे।
फर्रुखाबाद में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। बहराइच की घटना को लेकर उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी की राजनीति मुसलमान को इकट्ठा कर उनका वोट लेने की
.
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सीट बढ़ने से हिंदू विरोधी ताकतें और राष्ट्रपति विरोधी ताकतें जो देश का इस्लामीकरण करना चाहती हैं उनके हौसलों में इजाफा हुआ है। योगी मोदी के रहते इस तरह की विघटनकारी ताकतों को कुचलने का काम मजबूती से होगा।
बहराइच की घटना पर किए के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव क्या बोलते हैं क्या करते हैं उनकी राजनीति समझ में नहीं आती। थोड़े दिन पहले माफिया मठाधीस कह रहे थे। गूगल पर उसका अर्थ सर्च करवा रहे थे। किसी अपराधी पर पुलिस कार्रवाई करती है हत्यारों पर कार्रवाई करती है तो उसकी जाति ढूंढने लगते हैं। ब्राह्मण होता है ब्राह्मण ठाकुर होता है ठाकुर यादव होता है यादव।
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी फर्रुखाबाद पहुंचे।
बहराइच घटना पर नहीं बोले अखिलेश अखिलेश यादव किसी मानसिक रूप से किसी परेशानी का शिकार लग रहे हैं। उनको विचार करना चाहिए वह क्या कह रहे हैं। लगता है कि उनकी राजनीति को आने वाले समय में उपचुनाव हो या 2027 का चुनाव जनता जवाब देगी। बहराइच की घटना को लेकर उनके मुंह में दही जम गया जहां हिंदू और मुस्लिम का मामला आता है वहां वह चुप हो जाते हैं। जहां जाति में बांटने की बात आती है वहां वह बोलने लगते हैं। समाजवादी पार्टी की राजनीति रही है। मुस्लिम को इकट्ठा कर उनका वोट लो और हिंदुओं को जाति में बांटो देश की जनता जाग चुकी है और इसका जवाब देगी।