उत्तर प्रदेश
Land dispute in Bulandshahr, sticks and batons were used fiercely | बुलंदशहर में जमीनी विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे: दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल, चल रहा इलाज, पुलिस कर रही जांच – Bulandshahr News

बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसोड़ा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। घटना में दोनों पक्षों की ओर से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को
.
कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर पुलिस तुरंत सक्रिय हुई। घायलों का इलाज कराया जा रहा है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। तहरीर मिलने पर मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौके पर स्थिति नियंत्रण में है।