उत्तर प्रदेश

Car overturned after hitting a Nilgai in Mainpuri, 7 people injured | मैनपुरी में कार नीलगाय से टकराकर पलटी, 7 लोग घायल: 5 गंभीर, रेफर; गोद भराई करके घर लौटते समय हुआ हादसा – Mainpuri News

मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र में गोद भराई के कार्यक्रम से लौटते समय, रोहन कुमार अपने परिवार के साथ कार जा रहा था। जिससे अचानक एक नीलगाय सड़क पार कर रहा था। जिससे कार नीलगाय से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार के अंदर बैठे सात लोग घाय

.

हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

सड़क हादसा बिछवां थाना क्षेत्र में हुआ है। जानकारी के अनुसार एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव इलावांस निवासी रोहन कुमार बीते रात अपने परिवार के साथ ईको कार में सवार होकर कुरावली थाना क्षेत्र में गोद भराई के कार्यक्रम में शामिल होने आया था। जहां से वह गोद भराई की रस्म समाप्त हो जाने के बाद परिवार सहित अपने गांव वापस लौट रहा था।

जैसे ही उसकी कार बिछवां थाना क्षेत्र मे पहुंची, वैसे ही सड़क पर आई नीलगाय से उसकी ईको कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में बैठे सात लोग घायल हो गए और कार पलटते ही चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीण और पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से पांच की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button