Ground reality of Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana | प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की जमीनी हकीकत: ग्रामीणों ने पापड़ की तरह उखाड़ दी सड़क, VIDEO – Pilibhit News

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में खराब सड़कों के निर्माण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर, ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सड़क की असलियत को दिखाते हुए इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इस वीडियो मे
.
सड़क निर्माण का मामला
पीलीभीत के ललौरीखेड़ा विकासखंड के अंतर्गत खरुआ गांव से कानकोर गांव तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 9.6 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी लागत लगभग 4 करोड़ 87 लाख 83 हजार रुपए है। इस सड़क की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसमें वे सड़क को हाथ से उखाड़ते हुए देखे जा सकते हैं।
लापरवाही का लगा आरोप
इस वीडियो के सामने आने के बाद सड़क निर्माण की देखरेख कर रहे जूनियर इंजीनियर सुशील और दुर्गेश की लापरवाही उजागर हो गई। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि उनकी देखरेख में बन रही सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए हों। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आए थे, लेकिन तब भी इन इंजीनियरों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी।
जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
जब यह मामला जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के पास पहुंचा, तो उन्होंने तुरंत जांच के आदेश दिए और स्पष्ट किया कि किसी भी सड़क का निर्माण मानकों के विपरीत नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।