Tiger terror in Sitapur, panic in many villages | सीतापुर में बाघ का आतंक, कई गांवों में दहशत: कठिना नदी के किनारे मिले नए पग चिह्न, वन विभाग पकड़ने में नाकाम – Sitapur News

सीतापुर: कठिना नदी के किनारे बाघ का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पिछले एक महीने से बाघ को पकड़ने में वन विभाग नाकाम साबित हो रहा है। वहीं एक बार फिर ताजा पग चिह्नों के मिलने से लोगों में डर और भी बढ़ गया
.
महोली के दो दर्जन गांवों में बाघ का आतंक
महोली ब्लॉक के दो दर्जन से अधिक गांवों में बाघ की दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ ने कई मवेशियों पर हमले कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। हाल ही में, चव्वा बेगमपुर के निकट नहर पटरी पर लगे पिंजरे में बंधी एक बकरी पर भी बाघ ने हमला किया था।

वन विभाग ने लगवाए ट्रैप कैमरे, पर नाकाम
हालांकि वन विभाग ने दावा किया है कि बाघ पिंजरे के सामने से नहीं, बल्कि पीछे से बकरी पर हमला किया था, इसलिए वह पकड़ा नहीं जा सका। बाघ के हमले के बाद विभाग ने ट्रैप कैमरे लगवाए, लेकिन बाघ दोबारा कैमरे में कैद नहीं हुआ। सोमवार को मिले ताजा पग चिह्नों ने फिर से ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है।
ग्रामीणों को दी गई अलर्ट रहने की सलाह
वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को अलर्ट रहने और समूह में बाहर निकलने की सलाह दी है। कांबिंग के बावजूद नए पग चिह्न न मिलने से वन विभाग की चुनौतियां और बढ़ गई हैं। ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, बाघ को पकड़ने के लिए उपायों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।