DDU…started preparations for participation in ‘Exploration 2024’ | DDU…‘अन्वेषण 2024’ में भागीदारी के लिए शुरू की तैयारी: फिजिक्स डिपार्टमेंट के डॉ. अंबरीश श्रीवास्तव बने कोऑर्डिनेटर, स्टूडेंट्स को मिल सकते हैं 75 हजार तक के प्राइज – Gorakhpur News

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी (DDU) ने एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) द्वारा आयोजित वार्षिक कॉम्पिटिशन ‘अन्वेषण 2024’ में भाग लेने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस प्रतियोगिता के लिए फिजिक्स डिपार्टमेंट के डॉ. अंबरीश कुमार श्रीवा
.
रिसर्च में स्टूडेंट्स की रुचि बढ़ाने की पहल ‘अन्वेषण’ का मकसद स्टूडेंट्स में रिसर्च के प्रति इंटरेस्ट बढ़ाना और यूनिवर्सिटी में रिसर्च कल्चर को प्रमोट करना है। इस कॉम्पिटिशन के तहत नेचुरल साइंसेज, इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, हेल्थ साइंसेज, सोशल साइंसेज, ह्यूमैनिटीज, और मैनेजमेंट जैसे सब्जेक्ट्स में इनोवेटिव रिसर्च प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए जाएंगे।
तीन चरणों में होगी कॉम्पिटिशन यह कॉम्पिटिशन तीन स्टेज में होगी। पहले स्टेज में DDU के स्टूडेंट्स द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट्स का यूनिवर्सिटी लेवल पर सिलेक्शन होगा। दूसरे स्टेज में चुने गए प्रोजेक्ट्स नोडल लेवल पर प्रेज़ेंट किए जाएंगे और इन्हें प्राइज मिलेंगे। फाइनल स्टेज में बेस्ट प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लेवल पर प्रेज़ेंट होंगे, जहां हाई-रैंकिंग अवॉर्ड्स के लिए मुकाबला होगा।
कॉम्पिटिशन से जुड़ी अधिक जानकारी DDU की वेबसाइट पर अवेलेबल है।
स्टूडेंट्स के लिए बड़े कैश प्राइज कोऑर्डिनेटर डॉ. अंबरीश श्रीवास्तव ने बताया कि इस कॉम्पिटिशन में UG, PG और PhD के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर सकते हैं। नोडल लेवल पर फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड पोज़िशन पर आने वाले स्टूडेंट्स को क्रमशः 75,000, 50,000 और 25,000 रुपये के कैश प्राइज दिए जाएंगे। प्रोजेक्ट्स सबमिट करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2024 है।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने स्टूडेंट्स को इस कॉम्पिटिशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के इवेंट्स न केवल स्टूडेंट्स की रिसर्च स्किल्स को एनहांस करते हैं, बल्कि यूनिवर्सिटी की इंटरनेशनल पहचान को भी मजबूत बनाते हैं।