उत्तर प्रदेश
Bharat Milap of Ramnagar today | रामनगर का भरत मिलाप आज: वाराणसी ट्राफिक पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्ट, लाखों लोगों की होगी भीड़ – Varanasi News

रामनगर के चौक चौराहा पर सोमवार शाम से रात 1 बजे तक भरत मिलाप की लीला होगी। इसके दृष्टिगत सामनेघाट, टेंगरा मोड़, पंचवटी तिराहा, पीएसी तिराहा से रामनगर चौक की तरफ आने वाले वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। वाराणसी ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों से अपील क
.
इन मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन
• सामनेघाट पुल से रामनगर की ओर आने वाले वाहन मुरारी चौक से हाईवे होकर जाएंगे।
• टेंगरा मोड़ से आने वाले वाहन कटरिया से सुल्तानपुर रोड दुर्गा मंदिर होते हुए पीएसी तिराहा की तरफ से पड़ाव जाएंगे।
• पंचवटी तिराहा से आने वाले वाहन पीएसी तिराहा होकर या भीटी बाईपास से आगे जा सकेंगे।
• पीएसी तिराहे से आने वाहन सुल्तानपुर रोड होकर हाईवे टेंगरा मोड़ से आगे बढ़ेंगे।
• एंबुलेंस और चिकित्सा सेवा के वाहनों को परिस्थितियों के अनुसार परिवर्तित कराकर निकाला जायेगा।