Varanasi Dumper hits auto in Varanasi | डंपर और ऑटो में जोरदार टक्कर, ड्राइवर घायल: आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर किया विरोध, पुलिस ने समझा बुझा कर किया मामला शांत – Varanasi News

वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय बैरवन के पास जीटी सर्विस रोड पर सैयद बाबा मजार के सामने रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। घर लौट रहे ऑटो चालक मुलायम यादव (45 वर्ष) को पीछे से तेज गति से आ रहे छात्र शक्ति प्लांट के गिट्टी लोडेड डंपर ने जोरद
.
क्षेत्रीय लोगों ने सड़क जाम कर किया विरोध।

आटों पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
क्षेत्रीय लोग ने किया हंगामा
घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे रोहनिया पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल ऑटो चालक मुलायम यादव को इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां पर हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पाकर परिवार वालों के साथ क्षेत्रीय ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने टक्कर मारने वाले डंपर का शीशा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया । करीब आधे घंटे तक सड़क पर लोगों ने जमकर नारेबाजी की। भीड़ को उग्र होता देख मौके पर पुलिस फोर्स के साथ आलाधिकारी भी पहुंचे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को लिया कब्जे में।
पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला कराया शांत
मौके पर पहुंचे एसीपी संजीव कुमार शर्मा ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क से हटाया और दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में लिया। इस दौरान लोहता व मंडुवाडीह थाने की पुलिस भी मौजूद रही।एसीपी ने बताया कि ऑटो चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वही ड्राइवर आरोपी ड्राइवर को जल्द से जल्द पकड़ लिया जायेगा।