उत्तर प्रदेश

Accused arrested for black marketing of railway e-tickets in Noida Used to make tickets using personal ID instead of agent, 37 tickets worth Rs 55 thousand recovered | नोएडा में रेलवे ई-टिकट की कालाबाजारी करने का आरोपी गिरफ्तार: एजेंट की जगह निजी आईडी से बनाता था टिकट, 55 हजार रुपए की कीमत के 37 टिकट बरामद – Noida (Gautambudh Nagar) News

आरपीएफ दादरी की गिरफ्त में ई टिकट की कालाबाजारी करने वाले आरोपी।

एजेंट आईडी की जगह निजी आईडी से तत्काल और सामान्य टिकट बनाकर कालाबाजारी करने वाले आरोपी को आरपीएफ दादरी की टीम ने शनिवार को दबोच लिया। आरोपी के पास से 55 हजार रुपए की कीमत के 37 ई-टिकट मिले हैं। गिरफ्त में आए आरोपी के अन्य साथियों के बारे में भी जानका

.

आरपीएफ दादरी के प्रभारी निरीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि निजी आईडी से रेलवे टिकट बनाकर उसे तय मूल्य से अधिक में बेचने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। बीते दिनों इनपुट मिला कि नोएडा के अलग-अलग हिस्से में रेलवे के ई-टिकटों की कालाबाजारी की जा रही है। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई। टीम ने शनिवार को नगला चरण दास निवासी मुकेश शाह को गिरफ्तार कर लिया। वह कुनाल कम्युनिकेशन का संचालक है और एजेंट आईडी की जगह निजी आईडी से रेलवे का ई-टिकट बना रहा था।

टिकट के लिए 300 रुपए अधिक लेता था इसके लिए ग्राहकों से आरोपी 200 से 300 रुपए अधिक लेता था। आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। 12 निजी आईडी से आरोपी टिकट बना रहा था। जांच में सामने आया कि आरोपी द्वारा एप्पी, कुनालकोमू, दुंडन,रसमुनि,मंगो,शांति और रवि समेत अन्य की निजी आईडी से टिकट बनाए गए। मुकेश बीते तीन साल से ऐसा कर रहा था और उसने करीब तीन लाख रुपए का मुनाफा अभी तक गलत तरीके से कमाया है।

एक साल में 21 आरोपियों को हो चुकी गिरफ्तारी इसी सप्ताह ही सेक्टर-18 से भी एक आरोपी को रेलवे के ई-टिकटों की कालाबाजारी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर निजी आईडी से ई-टिकट बना रहा था। बीते एक साल में शहर के अलग-अलग हिस्से से 21 ऐसे आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जो अवैध तरीके से ई-टिकटों की कालाबाजारी करते हैं। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि टिकटों की कालाबाजारी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। पूरे प्रदेश में इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button