Tomorrow’s big news from Shravasti | श्रावस्ती की कल की बड़ी खबरें: डीएम ने आपत्तिजनक पोस्टर हटवाया, गोवंश मामले में सचिव निलंबित; प्रधान-पशुचिकित्साधिकारी को नोटिस – Shrawasti News

श्रावस्ती में नवरात्रि के दौरान दुर्गा प्रतिमाओं की 9 दिनों तक पूजा की जाती है। नवमी के दिन हवन और पूजा के बाद दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो जाता है, जो दशहरे के बाद तक जारी रहता है। इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने राप्ती नदी के घाटों क
.
श्रावस्ती में गोवंश की देखभाल में लापरवाही में सचिव को निलंबित, प्रधान और पशुचिकित्साधिकारी को नोटिस जारी
श्रावस्ती में गो-आश्रय स्थलों पर गोवंश की देखभाल चारा पानी की उचित व्यवस्था समेत स्वास्थ्य की देखभाल रखने के लिए लगातार प्रशासन के द्वारा संबंधित को निर्देशित किया जा रहा है। जिससे गोवंशों को कोई समस्या न होने पाए। वहीं, गो-आश्रय स्थल अग्गापुर में लापरवाही बरतने और दायित्व का निर्वहन न करने पर प्रधान को नोटिस जारी किया गया है।जबकि संबंधित पशु चिकित्साधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही ग्राम सचिव को निलंबित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर..
श्रावस्ती में कड़ी सुरक्षा के बीच रावण दहन:DM-SP ने लिया जायजा, अराजक तत्वों पर पुलिस की रहेगी नजर

श्रावस्ती में विजयदशमी के मौके पर अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज के पास बने रावण दहन स्थल का निरीक्षण जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) ने किया। उन्होंने रावण दहन के समय सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि रावण दहन के दौरान किसी भी शरारती तत्व पर कड़ी नजर रखी जाए और यदि कोई शांति भंग करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पढ़ें पूरी खबरें…