In Gorakhpur, a drug addict son brought shame to the relations | गोरखपुर में नशेड़ी बेटे ने रिश्तों को किया शर्मसार: अपनी ही विधवा मां से किया रेप, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया अरेस्ट – Gorakhpur News

गोरखपुर में एक शराबी बेटे ने मां-बेटे के रिश्ते को भी शर्मसार कर दिया। शराब के नशे में बेटे पर अपनी ही विधवा मां के साथ रेप कर घिनौना काम कर दिया। घटना के बाद मां ने दिल्ली रह रहे अपने बड़े बेटे को फोन कर बुलाया और फिर छोटे बेटे के इस घिनौनी हरकत की
.
घटना गोला इलाके के एक गांव की है। पीड़ित मां की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
नशे में बेटे ने विधवा माँ का किया रेप दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना 5 अक्टूबर की है, जब 30 वर्षीय युवक, जो कि नशे की लत का शिकार है, नशे की हालत में घर पहुंचा और अपनी 53 वर्षीय मां के साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता ने अपने बड़े बेटे को घटना की सूचना दी, जो दिल्ली में रहता है। बड़े बेटे के लौटने के बाद वह अपनी मां को थाने लेकर पहुंचा, जहां उसने छोटे बेटे के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर दी।
पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया तहरीर मिलते ही गोला थाने की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में थाना प्रभारी मधुपनाथ मिश्र ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।
लंबे समय से नशे की लत में डूबा हुआ था बेटा पीड़िता के दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ा बेटा शादीशुदा है और अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में रहता है, जबकि बेटियों की शादी हो चुकी है और वे अपने-अपने घरों में हैं। आरोपित बेटे की शादी नहीं हुई है और वह लंबे समय से नशे की लत में डूबा हुआ है, जिससे परिवार में आए दिन झगड़ा लड़ाई होता रहता था।