Mehfil organized Shahmeena Dargah Lucknow | लखनऊ में शाहमीना दरगाह पर महफिल का आयोजन: राशिद मीनाई बोले गौसुल वरा की महफिल में मानव सेवा का दिया जाता है संदेश – Lucknow News

लखनऊ के चौक स्थित दरगाह मखदूम शाहमीना शाह में जश्ने गौसुल वरा मनाया जा रहा है। मीनाई एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में अकीदत मंद शामिल हुए। दरगाह के सज्जादानशीन राशिद अली मीनाई ने बताया कि 15 अक्टूबर
.
सूफी अब्दुल कादिर के नाम मनाई जाती है 11 वीं शरीफ
जश्न गौसुल वरा की महफिल को गोंडा से आए मौलाना मुजीब अहमद सिद्दीकी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म में अब्दुल कादिर जिलानी जिन्हें गौस पाक कहा जाता है उनकी बहुत मान्यता है। गौस पाक जिनके नाम पर पूरे विश्व में 11 वीं मनाई जाती है उन्हें पैगंबर मोहम्मद साहब की खास दुआएं हासिल थीं । उन्होंने कहा कि गौस पाक ने अपना पूरा जीवन इस्लाम धर्म के अनुसार गुजारा। अपने जीवन में कोई भी ऐसा काम नहीं किया जो इस्लाम धर्म के मान्यताओं के विरुद्ध हो । इराक के बगदाद शहर में से आपका विशेष नाता रहा है। पैगंबर मोहम्मद साहब के द्वारा दी गई इस्लाम की शिक्षा को लोगों तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई।
दरगाह की ओर से मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था
दरगाह के सज्जादानशीन राशिद अली मीनाई ने कहा कि 15 अक्टूबर को हम सभी लोग 11वीं शरीफ मनाएंगे। उससे पहले दरगाह में हर दिन इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में प्रतिदिन अलग धर्म गुरु का संबोधन होता है। इस्लाम धर्म में लोगों की मदद करने पर जोर दिया गया है। यही कारण है कि दरगाह शाहमीना में पूरे साल लंगर बांटा जाता है। सभी धर्म के लोग लंगर चख सके इसके लिए वेज लंगर की व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा मीनाई एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मुक्त शिक्षा दी जाती है । मेडिकल कैंप लगाकर लोगों को मुफ्त जांच और दवाई उपलब्ध कराई जाती है।