उत्तर प्रदेश

A firecracker was thrown at a youth dressed as Laxman in Agra | आगरा में लक्ष्मण बने युवक पर फेंका पटाखा: युवक की जली पीठ, बीच में ही रोक दी गई रामलीला – Agra News

अपने साथ हुई घटना की जानकारी देते लक्ष्मण का पात्र निभाने वाले युवक

आगरा के एत्मादपुर में चल रही रामलीला में लक्ष्मण का पात्र निभा रहे युवक पर किसी ने पटाखा फेंक दिया। पटाखे से उसकी पीठ जल गई। रामलीला को बीच में ही रोक दिया गया। स्थानीय आयोजकों ने आरोप लगाया कि पुलिस की तरफ से व्यवस्था नहीं संभाली जा रही है। एत्मादपु

.

पुलिस लेती है सेल्फी स्थानीय आयोजक संजय उपाध्याय ने स्थानीय पुलिस पर आरोप हुए कहा कि पुलिस व्यवस्था नहीं संभालती है। केवल सेल्फी लेने आते हैं। कई बार आयोजकों द्वारा शिकायत की गई है लेकिन अराजकता करने वालों को रोका नहीं गया। अगर यही स्थिति रही तो रामलीला अब नहीं कराई जाएगी। पुलिस सिर्फ खानापूर्ति करती है। अपनी उपस्थिति दिखाने के लिए सेल्फी खींच कर ले जाती है। सिर्फ 2-3 पुलिसकर्मी ही आते हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button