Program at National PG College, Lucknow | लखनऊ के नेशनल पीजी कॉलेज में कार्यक्रम: एक सप्ताह चले कार्यक्रम में बताई आधुनिक तकनीक; क्विज में स्टूडेंट ने दिए सवालों के जबाव – Lucknow News

लखनऊ के नेशनल पीजी कॉलेज में आयोजित एक सप्ताह तक चलने वाला फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश शिक्षकों की व्यावसायिक और शोध क्षमताओं को उन्नति करना था।
.
कार्यक्रम के समापन एचसीएल टेक्नोलॉजीज के लखनऊ कैंपस की प्रेरणादायक औद्योगिक यात्रा और समापन सत्र के साथ हुआ। इस कार्यक्रम का समापन प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ।
नेशनल पीजी कॉलेज के कार्यक्रम की तस्वीर।
छात्रों को आधुनिक तकनीकी के बारे में दी जानकारी कार्यक्रम के अंतिम दिन की शुरुआत प्रतिभागियों द्वारा एचसीएल-टेक की यात्रा से हुई। इस दौरान उन्हें कंपनी की आधुनिक तकनीक के संचालन तरीके और कर्मचारी के बारे में जानकारी दी गई। एचसीएल का आइडिया प्रेन्योर मॉडल कर्मचारियों को तकनीकी और व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रतिभागियों को एचसीएल-टेक की सुरक्षा और नियम जैसे ओटीपी आधारित सिस्टम एक्सेस और व्यक्तिगत उपकरण पर प्रतिबंध के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने औद्योगिक यात्रा और शोध पर चर्चाओं की और छात्रों के जानकारी के लिए एक सत्र का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के सह-संयोजक प्रो. राकेश जैन ने प्रतिभागियों को एफडीपी आयोजन सम्पन्न होने पर बधाई दी। कार्यक्रम के समापन सत्र का संचालन डॉ. मनीषा खन्ना ने किया। डॉ. निधि श्रीवास्तव और डॉ. शालिनी लांबा ने सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को धन्यवाद दिया।