Will distribute spectacles to eye patients in Vatsalya Gram, will visit Govardhan and Banke Bihari ji | लोकसभा अध्यक्ष मथुरा में: वात्सल्य ग्राम में नेत्र रोगियों को वितरित करेंगे चश्मा,गोवर्धन और बांके बिहारी जी के करेंगे दर्शन – Mathura News

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को एक दिवसीय दौरे पर मथुरा आ रहे हैं। 10 घंटे तक मथुरा में रहने के दौरान वह यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को एक दिवसीय दौरे पर मथुरा आ रहे हैं। 10 घंटे तक मथुरा में रहने के दौरान वह यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे वहीं गोवर्धन में गिर्राज जी के और वृंदावन में बांके बिहारी जी के दर्शन करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष बनने के
.
ट्रेन से आयेंगे मथुरा
लोकसभा अध्यक्ष अपने गृह जनपद राजस्थान के कोटा से सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर गोल्डन एक्सप्रेस ट्रेन से चलेंगे। करीब साढ़े 4 घंटे का ट्रेन से सफर तय करने के बाद वह 11 बजकर 45 मिनट पर मथुरा जंकशन पहुंचेंगे। यहां से लोकसभा अध्यक्ष का काफ़िला वृंदावन के लिए रवाना हो जायेगा।
लोकसभा अध्यक्ष कोटा से ट्रेन से चलकर मथुरा पहुंचेंगे
साध्वी ऋतम्भरा के आश्रम वात्सल्य ग्राम में रहेंगे सवा घंटे
मथुरा जंकशन से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का काफ़िला वृंदावन स्थित साध्वी ऋतंभरा के आश्रम वात्सल्य ग्राम पहुंचेगा। जहां वह चल रहे नेत्र शिविर के समापन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष नेत्र रोगियों को चश्मा और दवा वितरित करेंगे। वात्सल्य ग्राम में ओम बिरला करीब सवा घंटे तक रहेंगे।

मथुरा जंकशन से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का काफ़िला वृंदावन स्थित साध्वी ऋतंभरा के आश्रम वात्सल्य ग्राम पहुंचेगा
गिर्राज जी के करेंगे दर्शन
वात्सल्य ग्राम से लोकसभा अध्यक्ष का काफ़िला गोवर्धन पहुंचेगा। यहां वह दानघाटी स्थित मंदिर में गिर्राज जी के दर्शन करेंगे। गोवर्धन से लोकसभा अध्यक्ष ओम पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। जहां वह गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे। वेटरनरी यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस से लोकसभा अध्यक्ष शाम को बांके बिहारी मंदिर पहुंचेंगे। जहां वह भगवान बांके बिहारी जी के दर्शन कर पूजन अर्चन करेंगे।

वात्सल्य ग्राम से लोकसभा अध्यक्ष का काफ़िला गोवर्धन पहुंचेगा
सांसद हेमा मालिनी की देखेंगे नृत्य नाटिका
बांके बिहारी जी के दर्शन करने के बाद ओम बिरला मथुरा स्थित पांचजन्य प्रेक्षागृह पहुंचेंगे। जहां वह सांसद हेमा मालिनी द्वारा दुर्गा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देखेंगे। लोकसभा अध्यक्ष यहां 3 घंटे तक रहेंगे। पांचजन्य प्रेक्षागृह से लोकसभा अध्यक्ष का काफिला दिल्ली स्थित आवास के लिए रवाना हो जायेगा।